In the elections of Uttar Pradesh Cooperative Rural Development Banks, the BJP, which holds power in the state, has won a big victory. The BJP and its supported candidates have won 293 out of 323 seats in the cooperative rural development banks elections. The opposition has got only 19 seats of Grameen Bank, while elections have not been held on 11 seats.
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंकों के चुनाव में प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने सहकारी ग्रामीण विकास बैंकों के चुनावों में 323 में से 293 सीटों पर जीत दर्ज की है. विपक्ष को ग्रामीण बैंक की सिर्फ 19 सीटें मिली हैं, जबकि 11 सीटों पर चुनाव नहीं हो सके हैं. तीन दशक के बाद ऐसा हुआ है जब सहकारी भूमि विकास बैंकों से मुलायम सिंह यादव के परिवार का वर्चस्व खत्म हुआ है।
#UPCooperativeBanksElection #BJP #SamajwadiParty